---Advertisement---

New Business ideas 2024 ( जो आप को कर सकते हैं माला माल देखें और शुरू करें )

New Business ideas 2024
---Advertisement---

New Business ideas:-नमस्कार मित्रो, आज के समय में सरकारी नौकरी मिलने की कोई उम्मीद नही है या फिर बहुत ही कम लोगो को मिलती है. इस कारण अधिकतर लोग Google पर Small business ideas in hindi लिखकर सर्च कर रहे है. इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से  Unique business ideas के बारें में जानेगें. जिन्हे आप शुरू कर के महिनें में आसानी से 25,000 से लाखो रुपये तक कमा सकते है. तो चलिए सीखते है इस पोस्ट के माध्यम से |

1. खिलौनों की दुकान (Toy Store Business Ideas in Hindi)

जब बच्चे खिलौनो की मांग करते है तो माता-पिता उसकी इच्छा पूर्ण करनें के लिए खिलौनो की दुकान की ओर ही चलते है. हम सब जानते है कि लगभग सभी बच्चे खिलौने खरीदना बेहद पसंद करते है और खिलौने इतनें अधिक महंगे भी नही होते है कि उन्हे कोई खरीद नही सके. इसलिए स्थानीय बाजारों में खिलौनों की दुकान (Toys Store) की मांग देखी जाती है. इसलिए खिलौनी की दुकान शुरू करना आपके लिए काफी अच्छा Business Ideas हो सकता है.

Toy Store एक Low Investment business ideaहै. इस बिज़नस को आप 10 से 30 हजार रुपयें में शुरू कर सकते है.इस बिज़नस में आप प्रति खिलौनें पर 50 से 100 रुपये आसानी से कमा सकते है. ऐसे में अगर आप प्रतिदिन के 10 खिलौने बेंचते है तो आप प्रतिमाह के 30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है.

2. लाइट फिटिंग करना (light fitting Business Ideas in Hindi)

अक्सर शादीयों में या किसी पार्टी में सजावट करनें के लिए लाइट फिटिंग करनें वालो को बुलवाया जाता है. इसलिए यदि आपको लाइट फिटिंग आती है तो आप लाइट फिटिंग का बिज़नस शुरू कर सकते है और इससे आप काफी अच्छी कमाई भी कर लेते है. हालांकि इसके लिए आपको लाइट फिटिंग की जानकारी होना जरुरी है.

3. हार्डवेयर का बिज़नस (Hardware Store Business Ideas in Hindi)

एक हार्डवेयर स्टोर में एक सामान्य कील से लेकर बर्तन, पेन्ट, इलेक्ट्रिक सामग्री तथा बिल्डिंग निर्माण के लिए आवश्यक सभी सामान आसानी से मिल जाते है. चुंकि हार्डवेयर स्टोर में ऐसे कई सामान बेंचे जाते है, जिनकी आवश्यकता व्यक्ति को कभी भी किसी भी क्षण में पङ सकती है.

इसलिए यदि आप Hardware Store का Business शुरू करते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद Business Ideas हो सकता है. Hardware Store Business शुरू करनें के लिए आपको कम से कम 5 से 7 लाख रुपये की आवश्यकता पङ सकती है.

4. Transport (Big Business Ideas in Hindi)

Transport business सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस है. चुंकि अब भारत विभिन्न देशों के साथ व्यापार कर रहा है, जिससें भारत से दुसरें देशों मे बहुत अधिक आयात निर्यात होने लगा है. ऐसे में Transport Business Idea आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. हालांकि अगर आप अपनी स्वंय की ट्रांसपोर्ट कंपनी खोलते है तो आपकों 20 से 25 लाख रुपये की आवश्यकता होती है लेकिन इसमें फायदा भी बहुत अधिक होता है. ध्यान रखें कि स्वंय की ट्रांसपोर्ट कंपनी शुरू करनें के लिए पंजीकरण बेहद जरुरी होता है. अन्यथा यह काम गैरकानूनीहोता है.

5. मोबाइल का बिज़नस (Mobile Shop business ideas in Hindi)

हम सब जानते है कि आज बाजार में मोबाइल की कितनी अधिक मांग है. इसलिए आज के समय में मोबाइल की दुकान शुरूकर अच्छी कमाई की जा सकती है.

आप Mobile Shop Business शुरू कर मोबाइल बेंचना, मोबाइल रिपेयर करना तथा मोबाइल सें सबंधित सामानों को बेंचने का काम कर सकते है.

12 महीने चलने वाला मोबाइल शॉप बिज़नस

12 महीने चलने वाला मोबाइल शॉप बिज़नस शुरू करनें के लिए मुख्य रुप से 100 वर्ग फूट जमीन, 2 आदमी, कुछ दस्तावेज और Investment की आवश्यकता होती है.इस बिज़नस शुरू करनें के लिए आपको शुरूआत में 10 से 15 लाख रुपये की आवश्यकता होती है.

मोबाइल शॉप बिज़नस का प्रोफिट इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी Mobile Shop में कौनसे मोबाइल रखे गये है. इसके अलावा आप मोबाइल रिचार्ज करके कमीशन भी कमा सकते है.

6 कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई का बिज़नस ( Row Material Supply Business Idea in Hindi)

आज लोग धीरे धीरे अपनें नए घरो का निर्माण कर रहे है. जिससे भारत में कंस्ट्रक्शन का काम काफी तेजी से हो रहा है. ऐसे में आप बिल्डिंग और कंस्ट्रशन मेटेरियल की सप्लाई का बिज़नस शुरू कर सकते है. इस बिज़नस में आप निर्माण कार्य से जुङे रॉ मेटेरियल को बेंचकर महिने का लाखो रुपये कमा सकते है. इस बिज़नस में बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन के लिए रॉ मेटेरियल के रुप में ईट, सीमेंट, लोहा, बल्ली, गिट्टी, बालू रेत, मोटी रेत, सीढी आदि की सप्लाई की जाती है.

कंस्ट्रक्शन रॉ मेटेरियल बिज़नस शुरू करनें के लिए आपको 3 से 4 हजार स्क्वेयर फीट की जमीन, 8-10 आदमी और कुछ निवेश की आवश्यकता होती है. यदि आप इस बिज़नस को छोटे स्तर पर शुरू करते है तो आपको कम से कम 10 से 12 लाख रुपये की आवश्यकता होती है लेकिन इस बिज़नस को बङे स्तर पर शुरू करनें के लिए शुरूआत में 35-50 लाख रुपये के Investment की आवश्यकता होती है.इस बिज़नस के शुरू हो जाने के बाद आप हर महिने 50 से 70 हजार रुपये या 1 लाख रुपये तक कमा सकते है.

7.होटल खोलने का बिज़नस (Hotel Business In Hindi)

अगर आप अच्छी कमाई करनें वाले बिज़नस की तलाश कर रहे है तो हॉटेल शुरू कर सकते है. होटल शुरू कर कमाई करना एक ट्रेंड बिज़नस आइडियाज में से एक है. यदि आप अपनें होटल को 30 से 40 कमरो के साथ शुरू करते है तो इसके लिए आपको 30 से 35 लाख रुपये के इनवेस्ट की आवश्यकता होती है. हालांकि इसमें बिज़नस में रिस्क भी रहता है तथा होटल के शुरूआती समय में आपकों सिर्फ इनवेस्टमेंट पर ही ध्यान देना होता है.

8. अनाज खरीदी और बिक्री का बिज़नस

हमारा भारत एक कृषि प्रधान देश है. जिसकी लगभग आधी से ज्यादा जनसंख्या कृषि पर आधारित है. आज भारत में अनाज काफी मात्रा में उगाया जाता है किंतु इसके बावजुद भी कई सारे लोग भूखे मरते है चुंकि उनके पास अनाज नही पहुंच पाता है. इसलिए आप अनाज की खरीदी और बिक्री का बिज़नस शुरू कर महिने का लाखो रुपये कमा सकते है.

लेकिन इस बिज़नस मे कई बार अनाज खराब हो जानें के कारण नुकसान होनें की संभावना भी रहती है. इसके अलावा इस बिज़नस को शुरू करनें के लिए आपका बजट काफी अच्छा होना चाहिए.

9.ऑनलाइन योगा क्लासेस (Online Yoga Classes Business Idea)

आज ऐसे कई सारे लोग है, जिनके पास योगा क्लासेज में जाकर योगा सीखनें का समय नही होता है. इस कारण ये लोगो ऑनलाइन क्लासेज लेकर योगा सीखते है. इसलिए आप भी आप लोगो ऑनलाइन माध्यम से भी योगा सीखा कर अच्छी कमाई कर सकते है तथा ऑनलाइन योगा क्लासेज शुरू करनें के लिए अधिक Investment की भी आवश्यकता नही होती है.

10. ऑनलाइन डांस क्लासेस (Online Dance Classes)

कई सारे लोग कम पैसों के कारण ऑनलाइन डांस क्लासेज से भी डांस सीखते है. अगर आप अच्छाडांस करना जानती है तो आप ऑनलाइन भी लोगो को डांस सीखा सकती है.

11. मिठाई का बिज़नस (Sweet Shop Business Ideas in Hindi)

मिठाई का बिज़नस एक small business ideas है. इस Business को शुरू कर आप सालो साल कमाई कर सकते है. हालांकि बाजार में कई सारी Sweet Shop आ चुके है किंतु बाजार में आज भी स्वादिष्ट मिठाई की मांग है. ऐसे में यदि आप अच्छी मिठाई बनानें का हुनर रखते है तो यह बिज़नस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. Sweet Shop Business शुरू करनें के लिए कम से कम 2 से 3 लाख रुपये की आवश्यकता होगी. शुरूआत के दिनों में आप मिठाई का बिज़नस से प्रतिमाह 50 हजार रुपये कमा सकते है और त्यौहारो के समय में इस बिज़नस होनें वाली कमाई बढ जाती है.

New Business ideas,New Business ideas 2024,New Business ideas 2025,New Business ideas in hindi,New Business ideas in village,New Business ideas in agra,New Business ideas in mathura,New Business ideas city,New Business ideas kaise karen business,New Business ideas 2026,New Business ideas in india,New Business ideas in usa,New Business ideas in delhi

और अधिक जानकारी और नए -नए तरीके से पैसे और बिजनेस करने के तरीके जानने के लिए आप Nps Time वेबसाइट को रोजना देखें और जानकारी अच्छी लगे तो आगे शेयर और कमेंट जरुर करें

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment