---Advertisement---

No Competition business ideas 2024 ( चलिए आज ही शुरू करते है ये बिजनेस )

No Competition business ideas 2024
---Advertisement---

business ideas:- दोस्तों आप को बता दें हर कोई आज कल नए -नए बिज़नस आइडियाज देख रहे है हर कोई चाहता मे अपना खुद का बिजनेस करूँ तो दोस्तों आज मे बहुत सारे बिजनेस आइडिया मे आप के लेकर आई हु हमारी टीम लगातार आप के लिए पोस्ट और बिजनेस सर्च करके रिसर्च करके लेकर आती रहती है इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

1. अनाज खरीदी और बिक्री का बिजनेस 2024

हमारा भारत एक कृषि प्रधान देश है. जिसकी लगभग आधी से ज्यादा जनसंख्या कृषि पर आधारित है.कृषि बहुत ही लाभकारी साभित होती है हम सब के लिए आज भारत में अनाज काफी मात्रा में उगाया जाता है किंतु इसके बावजुद भी कई सारे लोग भूखे मरते है चुंकि उनके पास अनाज नही पहुंच पाता है. इसलिए आप अनाज की खरीदी और बिक्री का बिज़नस शुरू कर महिने का लाखो रुपये कमा सकते है.

लेकिन इस बिज़नस मे कई बार अनाज खराब हो जानें के कारण नुकसान होनें की संभावना भी रहती है. इसके अलावा इस बिज़नस को शुरू करनें के लिए आपका बजट काफी अच्छा होना चाहिए. क्यों की आप को अनाज लेकर स्टॉक भी करना पढ़ सकता है कभी कभी

इस बिजनेस को आप फ्री मे भी कर सकते हैं लेकिन उसके लिए किसी व्यापारी से मिलना होगा उस से बाते करनी होगी आप को उस से अपना अलग रेट रख वा सकते है और आप गाँव से खरीद कर बाजार मे बेच कर व्यापारी से पैसे लेकर दे सकते है आप को जो मुनाफा होगा उसको उसी जगह लगा कर धीरे धीरे शुरू करे |

2. वाहन किराये पर दे कर पैसे कैसे कमायें

दोस्तों मे आप को बताना चाहती हूँ आप कुछ वाहन लेकर business ideas आप किराये पर उठा सकते हैं और उस से पैसा कमा सकते हैं जैसे -टेम्पो, गाडी, ट्रक ,ट्रेक्टर आदि आप टेम्पो किराएँ पर देकर अच्छा पैसा कमा सकते है आप उसे प्रत्येक दिन या 400-500रु. किराये पर उठा कर दे सकते है या आप जो इनकम होगी उसका आधा कर सकते हैं |

उसके लिए आप को लडको की जरुरत पड़ेगी आप अपने आस पास देखें जिनको पैसे की जरुरत है उनको ये ऑफर देकर उनको भी रोजगार और अपनी भी इनकम बढ़ा सकते है इसके लिए कुछ ज्यदा दिमाग लगाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी आप को

वाहन कैसे खरीदें

आप को बताना चाहते है आज कल वाहन आप इलेक्ट्रिक के साथ मे जाए और अच्छी सब्सिडी पर वाहन खरीद सकते हैं आप को बताना चाहते हैं हम आप थोड़े बहुत पैसे जमा करके आप फाइनेंस करवा सकते हैं |

3. वीडियो एडिटिंग (A Part Time Business Ideas in Hindi)

शादी का विडियो हो या टिकटोक, इंस्ट्राग्राम या फेसबूक या यूट्यूब के विडियों को आकर्षक बनानें के लिए विडियो एडिटिंग की आवश्यकता होती है. इस कारण Video Edditing का बिज़नस Best Business Ideas में से एक है. यदि आपको विडियो एडिटिंग करना आता है तो आप भी विडियो एडिटिंग का बिज़नस शुरू कर सकते है. इसके लिए आपको सिर्फ एक दुकान तथा विडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के लिए पैसे खर्च करनें होते है.

वीडियो एनिमेशन बिज़नस (New Business Ideas)

कई सारी फिल्मों में तथा वर्तमान में विज्ञापनो तथा विडियों के जरिए संदेश देनें के लिए एनिमेटेड विडियो का भी इस्तेमाल करते है. इसलिए यदि आप अच्छे विडियो एनिमेटर है तो आप विडियो एनिमेटर बनाकर स्वंय का विडियो एनिमेशन का बिज़नस शुरू कर सकते है तथा अच्छी कमाई कर सकते है. यदि आप छोटे स्तर पर बिज़नस को शुरू करना चाहते है तो आपको अधिक पैसो की आवश्यकता नही होगी किंतु बङे स्तर पर शुरू करनें के लिए आपको थोङे से ज्यादा पैसो की आवश्यकता होगी.

4. एफिलिएट मार्केटिंग से बिज़नस करके पैसे कैसे बनायें (Affiliate Business Idea)

एफिलिएट मार्केटिंग काफी अच्छा Online Business Idea है तथा इससें काफी अच्छी कमाई की जा सकती है. हालांकि आज के समय काफी सारे लोग ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग ही करते है. इसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट को लेकर दुसरे लोगो को बेचना होता है. जिसके लिए आपको कुछ कमीशन मिलता है.Affiliate Marketing Business की खासियत यह है कि आप इसे बिना इनवेस्टमेंट के शुरू करके प्रतिमाह 10 से 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते है.

5. कंटेंट राइटिंग का बिज़नस करके पैसे कैसे कमाएं (Content Writing Business Ideas)

यदि आप किसी विषय के बारें में अच्छी जानकारी रखते है किंतु आपके पास अपनी वेबसाइट के लिए बजट नही है तो आप कंटेंट राइटिंग का बिज़नस शुरू कर सकते है. इसमें आपको किन्ही दुसरों लोगो के लिए लिखनें का काम करना होता है. आप कंटेंट राइटिंग के बिज़नस को बिना इनवेस्टमेंट के शुरू करके महिने का 15 से 30 हजार रुपयें आसानी से कमा सकते है. फ्रीलांसर, अपवर्क जैसी कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट मौजुद है, जहां पर आप कंटेंट राइटिंग का बिज़नस शुरू कर सकते है.

6.डिजिटल कोर्स बेचकर कर पैसे कमा सकते हैं (Sell Digital Course Business Ideas In Hindi)

कई लोग होते है जो किसी टॉपिक पर कई सारे विडियों सूट करके अपना कोर्स बनाते है तथा उसके बाद अपनें कोर्स को बेंचकर पैसे कमाते है. आप भी इनकी तरह अपना एक डिजिटल कोर्स बनाकर उसे बेंचकर पैसे कमा सकते है. इसके अलावा आप दुसरे लोगो के कोर्स को भी बिकवा सकते है. जिसके बदले आपकों कमीशन मिलता है.

7. ऑनलाइन कंसल्टेंसी (New Unique Business Ideas in Hindi)

अगर आप कम समय में अधिक पैसे कमानें वाले बिज़नस की तलाश कर रहे है तो आप कंसलटेंसी का बिज़नस शुरू कर सकते है. कंसलटेंसी बिज़नस में किसी व्यक्ति को उसके व्यक्ति को उसके बिज़नस संबधित जानकारी प्रदान तथा फादयेमंद आइडिया प्रदान किया जाता है. इस बिज़नस को शुरू करनें के लिए बहुत कम इनवेस्टमेंट की आवश्यकता होती है. आप इस बिज़नस को 50 से 60 हजार रुपयें में शुरू कर प्रतिमाह का 40 से 50 हजार रुपये कमा सकते है.

8. किताबों का बिज़नस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं ? (Book Store Business Ideas in Hindi)

आज सभी लोगो को पढाई का महत्व पता है. इसी कारण कई सारे बच्चे, बूढ़े तथा जवान किताबे को पढ़नें का शौक रखते है. आज के इंटरनेट का युग होने के बावजुद भी कई सारे लोग किताबे पढते है. इसलिए लोगो की किताबों में बढ़ती रुची को देखते हुए किताबों का बिज़नस (Book Shop Business) आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आप इस बिज़नस को 1 से 2 लाख रुपयें में शुरू करके प्रतिमाह एक से डेढ लाख रुपयें कमा सकते है.

9.Computer Business Ideas in Hindi

किसी भी बङी कंपनी में बिज़नस या कोई काम करनें के लिए तकनीकी भाषा का ज्ञान बेहद जरुरी है. इसलिए वर्तमान में कंप्यूटर सेंटर की मांग भी काफी अधिक है. हालांकि आज के बच्चो को स्कूल में तकनीकी ज्ञान दिया जाता है किंतु यह किसी कंपनी में काम करनें के लिए पर्याप्त नही होती है. इसलिए बच्चे तकनीकी ज्ञान तथा कंप्यूट भाषा सीखनें के लिए कंप्यूटर सेंटर जाते है. अतं Computer Business Idea आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इस बिज़नस को आप 1 से 1.5 लाख रुपयें की लागत के साथ शुरू कर सकते है.

10.चाय पत्ती का बिज़नस करके पैसा कैसे कमायें

भारत के सभी लोग चाय पीते ही है. भारत में इसकी मांग बहुत अधिक है. इस कारण आप चायपत्ती बेंचनें का बिज़नस शुरू कर सकते है. अर्थात आप बाजार से थोक भाव में चायपत्ती को खरीदकर रिटेल में बेंच कर अच्छी कमाई कर सकते है. चायपत्ती बिज़नस एक small business idea है. इसे आप मात्र 5 से 10 हजार रुपयें की लागत से  शुरू कर सकते है और प्रतिदिन का 600 रुपयें आसानी से कमा सकते है

business ideas,business ideas 2024,business ideas in hindi,business ideas 2026,business ideas in village,business ideas online,business ideas in mobile,business ideas in city,business ideas in delhi,business ideas in india, business ideas free,business ideas for goa, business ideas for india

और अधिक जानकारी और नए -नए तरीके से पैसे और बिजनेस करने के तरीके जानने के लिए आप Nps Time वेबसाइट को रोजना देखें और जानकारी अच्छी लगे तो आगे शेयर और कमेंट जरुर करें

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment