Make money on Twitter:-आज की इंटरनेट की दुनिया में लाखों लोग लगभग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं चाहे वह एक आम नागरिक हो या एक सेलेब्रिटी.चाहे वह हाउस वाइफ हो सोशल मीडिया के द्वारा आप दुनिया भर के लोगों के साथ आपस में जुड़ सकते हैं और लोकप्रियता हासिल कर सकते हैं आज हम इसी सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ट्विटर से पैसे कमाने के आइडियाज बतायेंगे |
Table of Contents
इस पोस्ट को पूरा ध्यान पूर्वक पढ़ें और लोगो को शेयर करें ताकि और भी लोग इस के माध्यम से पैसा कमा सकें |
सोशल मीडिया के अनेक सारे प्लेटफॉर्म आज मौजूद हैं जिनके द्वारा कई सारे क्रिएटर लाखों रूपये हर महीने कमा रहे हैं. जिनमे से अनेक प्लेटफॉर्म के विषय में हमने आपको अपने ब्लॉग के पिछले लेखों में बताया है. आज के इस लेख में हम जानेंगे Make money on twitter.
Twitter भी फेसबुक, इन्स्टाग्राम एवं Pinterest आदि की भांति ही एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप ट्वीट कर सकते हैं, अन्य लोगों के ट्वीट को लाइक, शेयर, कमेंट कर सकते हैं तथा अपने Follower बढाकर Twitter से पैसे कमा सकते हैं पढ़िए इस पोस्ट को पूरा इस पोस्ट मे जानकारी बताई गयी है |
ट्विटर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आपको बड़े – बड़े सेलेब्रिटी, नेताओं, उद्योगोपतियों आदि के प्रोफाइल मिल जाते हैं, आप उन्हें फॉलो कर सकते हैं और उनके द्वारा किये जाने वाले प्रत्येक Tweet पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं. ट्विटर के जरिये आप अपने जीवन के Ideal व्यक्ति से आसानी से जुड़ सकते हैं.
Twitter/ X से पैसे कमाने के लिए जरुरी बातें
X/Twitter से पैसे कमाने के लिए आपको नियमित रूप से ट्वीट करना होगा और अपने Follower की संख्या बढानी होगी.make money on twitter जितने अधिक Follower आपके ट्विटर अकाउंट पर होंगे उतनी अधिक कमाई आप कर सकते हैं. ट्विटर पर Follower बढाने के लिए आप निम्न बातों का ध्यान रख सकते हैं.
- आप सब आपने ट्विटर अकाउंट को प्रोफेशनल बनायें, साथ Cover इमेज भी लगाए और एक शानदार Bio लिखें.
- आप अपने knowlage के हिसाब से एक niche चुन ले और प्रतिदिन कुछ न कुछ पोस्ट ट्विटर पर ट्विट करें.
- प्रतिदिन 2 या 4 ट्वीट जरुर करें .
- ट्वीट करते समय # और tag का इस्तेमाल करे! और अच्छी निच चुनें
- अगर आपका ब्लॉग या YouTube चैनल है तो वहां अपने अकाउंट को प्रमोट करें. जिसके मदत से आपका follower जल्दी बढ़ेगा.
- अपनी ऑडियंस को पहचाने और उन्हीं के अनुसार ट्वीट करें.
Make money on twitter
X Se Paise Kaise Kamaye नीचे विस्तार से बताया गया है, कि आप किस तरह से इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ऐसा भी है कि शुरू में ही आप इससे बहुत सारे पैसे कमाने लग जाएंगे।
शुरू में आपको थोड़ा टाइम लग सकता है और यदि आपके फॉलोवर्स की भी संख्या कम है, तो इसमें भी आपको थोड़ा अधिक टाइम लग सकता है। make money on twitter क्योंकि अन्य सोशल मीडिया के मुकाबले ट्विटर पर फॉलोवर्स बढ़ाना थोड़ा मुश्किल होता है। तो हिम्मत न हारे और मेहनत करते रहें।
आइये अब जानते हैं कि ट्विटर से पैसे कैसे कमाए जब आपके X अकाउंट पर अच्छे – खासे Follower हो जायेंगे तो आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे कमा सकते हैं.
Twitter को मोनेटाइज करके पैसे कैसे कमायें सीखें
दोस्तों X को आप डायरेक्ट मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते है .यहाँ पर X कंपनी द्वारा डायरेक्ट मोनेटाइज करने का ऑप्शन मिलता है. जिसका नाम Ads Revenue Sharing है. इस फीचर के अंतर्गत आप पैसे कमा सकते है. यह फीचर लगभग उसी तरह काम करता है. जिस तरह दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब, फेसबुक में ऐड रेवेन्यू शेयरिंग का ऑप्शन होता है।
जहा पर आपके द्वारा डाले गए वीडियोस, पोस्ट, रील्स पर ऐड चलती है. जिसमे ऐड कंपनी द्वारा पैसा मिलता है. जिसमे से कुछ पैसा आपको को मिलता है. और कुछ पैसा कंपनी रखती है. उसी तरह X पर भी आपके द्वारा किये गए ट्वीट और पोस्ट पर ऐड चलेगी और उनको जितना ज्यादा लोगो द्वारा देखा जायेगा उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी और यहाँ पर कितने पैस मिलेंगे।
ये कई बातो पर निर्भर करते है. जैसे आपके ट्वीट और पोस्ट किस कैटेगिरी से है. कितने ज्यादा लोग उसे देखते है. किस देश के लोग देख रहे है. इन सारी बातो पर निर्भर करता है. की आप कितने पैसे कमा सकते है. लेकिन X कंपनी द्वारा आपके प्रोफाइल को मोनेटाइज करने की कुछ कंडीशन है जिनको कम्पलीट करने के बाद ही आप अपने प्रोफाइल को मोनेटाइज कर सकते है।
इसके बाद अपने मोनेटाइजेशन के दवरा जो भी पैसा कमाया है उसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको Stripe में अकाउंट बनाना पड़ेगा जहा पर आप अपने Stripe अकाउंट को अपने X की प्रोफाइल से लिंक कर सकते है जिसके बाद आप अपने पैसे को Stripe अकाउंट से सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते
Sponsor Tweet करके X से पैसे कमाए
आज के समय में किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पैसे कमाना सबसे अच्छा और बेहतरीन तरीका Sponsor Post है. बहुत सारे सोशल मीडिया इसके मदद से लाखों रुपये महीने की कमा रहे हैं दूसरे सोशल l मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ही आप भी Twitter की मदद से Sponsorship के द्वारा लाखों रूपये कमा सकते हैं.
अब आपके मन में सवाल आता होगा कि Sponsorship कैसे मिलेगा तो हम आपको बता दे कि जब आपके ट्विटर अकाउंट में कुछ Follower बढ़ जाता है. तो बहुत सारे छोटे और बड़े कंपनी और ब्रांड आपसे Sponsorship के लिए Contact करेंगी.
Sponsorship के मदत से आपको उस कंपनी या ब्रांड के बारे में आपको फोटो या विडियो डालकर कैप्शन, # देना होगा और Tag करना होगा. इस काम को करने का कंपनी और ब्रांड आपको कुछ पैसा देती है
Sponsorship की सबसे महत्वपूर्ण बात आपको बता दें कि Sponsorship करवाने का मुख्य उद्देश्य होता है कि अपने प्रोडक्ट की बिक्री जादा बढ़ा सके, इसलिए Sponsorship पोस्ट में आपको कंपनी की प्रोडक्ट के बारे में लोगों को डिटेल्स से बताना होता है
जिससे लोग उस प्रोडक्ट को खरीदें. अगर आप एक Niche पर अपना X अकाउंट बनाते हैं तो आप Sponsorship से बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Twitter Cross Promotion करके पैसे कमाए
आप सभी में से बहुत सारे ऐसे भी लोग होंगे जिन्हें Cross Promotion का मतलब नहीं पता होगा तो चलिए में आपको बता दो की Cross Promotion का मतलब होता है कि अपने एक सोशल मीडिया अकाउंट से अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ब्लॉग, YouTube, Instagram आदि में ट्रैफिक भेजना. अगर आपके ट्विटर अकाउंट में Follower की संख्या अधिक है तो आप अपने ब्लॉग, YouTube चैनल पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते हैं. Instagram, Pinterest अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर Follower बढाकर पैसे कमा सकते हैं. make money on twitter
X के द्वारा निम्न प्रकार से Cross Promotion के द्वारा आप पैसे कमा सकते हैं –
- अपने ब्लॉग पोस्ट को Twitter पर शेयर करें, और ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाएं.
- आप अपने X के द्वारा YouTube चैनल को प्रमोट करें और भी जादा Subscriber बढा सकते हैं.
- Instagram पर Follower बढाकर पैसे कमाए
- Facebook पर Fan बढाकर पैसे कमाए
Cross Promotion का आपको यह फायदा भी मिलता है कि आप पैसे कमाने के लिए किसी एक ही सोर्स पर Depend नहीं रहते हैं.
खुद के प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए
make money on twitter अगर आप सभी के पास कोई भी खुद का प्रोडक्ट है जिसे आप उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं तो ट्विटर आपके लिए एक सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है. आप अपने Niche के अनुसार कोई प्रोडक्ट बना सकते है जैसे ऑनलाइन कोर्स या E-Book आदि, और उसे Twitter के जरिये बेच सकते हैं.
अगर आप सही Audience को Target कर लेते हैं तो आप ट्विटर के मदत से अच्छा Conversion मिलता है, क्योंकि अधिकतर लोग X को फेसबुक या इन्स्टाग्राम की तरह Time Pass के लिए नहीं चलाते हैं.
आप अधिक से अधिक प्रॉडक्ट बेचने के लिए आसानी से डिस्काउंट भी दे सकते हैं पर आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि आपके प्रोडक्ट में दम हो, यदि आपका प्रोडक्ट अच्छा होगा तभी बहुत सारे लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे और दुसरे लोगों को भी Recommend करेंगे. make money on twitter
make money on twitter,make money on twitter online,make money on twitter 2024,make money on twitter 2025,make money on twitter and x,make money on twitter kaise kamayen
और अधिक जानकारी और नए -नए तरीके से पैसे और बिजनेस करने के तरीके जानने के लिए आप Nps Time वेबसाइट को रोजना देखें और जानकारी अच्छी लगे तो आगे शेयर और कमेंट जरुर करें