Amazon online business ideas:-दोस्तों आज हम जानेंगे अमेज़न के बारे मे (Amazon) से पैसे कैसे कमाए, अमेज़न (Amazon) एक बड़ी ई-कॉमर्स शॉपिंग कंपनी है जिससे लोग शॉपिंग करते हैं और amazon वेबसाइट के नाम से भी जानते हैं मगर अमेज़न आपको ऐसे कई मौके प्रदान करती है जहां से अलग-अलग तरीके अपना कर आप पैसे भी कमा सकते हैं चाहे आप अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हों या एक पूरा ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हों, अमेज़न में कई मौके हैं जिससे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं
Table of Contents
तो आज हम जानेंगे इस पोस्ट के माध्यम से कि अमेज़न (Amazon) से पैसे कैसे कमाए (Amazon online business ideas)अमेज़न (Amazon) अपनी बड़ी कस्टमर बेस और ग्लोबल पहुंच के साथ उद्यमियो को पैसा कमाने के लिए काफी मौके प्रदान करती है और इससे काफी लोग अच्छे स्तर पर पैसे भी कमा रहे हैं|
आज हम बात करेंगे कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिससे आप अमेजॉन से आसानी से पैसा कमा सकते हैं जो इस प्रकार है
Amazon Seller account बना कर से पैसे कैसे कमाएं?
लगभग सभी को पता हैं अमेजॉन (Amazon) से पैसे कमाने(Amazon online business ideas) का पहला कदम एक सेलर अकाउंट बनाना है जो चाहे आप सीधे ग्राहकों को प्रोडक्ट बेचे या अमेजॉन के Fulfillment Network के जरिए,बेचे इसके लिए आपको अमेजॉन पर एक सेलर अकाउंट बनाना होगा। एक सेलर अकाउंट बनाना बहुत आसान है इसमें आपको बेसिक जानकारी देनी होती है। बेसिक जानकारी देने के बाद अकाउंट आसानी से बन जाता है और इसका इस्तेमाल बड़ेआसानी से कर सकते हैं,
इसके बाद प्रोडक्ट को लिस्ट करना होता है जिसे आप बेचना चाहते हैं। जब कोई व्यक्ति उसे प्रोडक्ट को खरीदेगा तो पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। यदि आप उनकी Fulfillment by Amazon (FBA) सेवा का उपयोग करते हैं, तो वे आपके लिए आपके उत्पादों को स्टोर और शिप भी करते हैं। इस तरह आप कई ग्राहकों तक पहुँच सकते हैं और अपना व्यवसाय बढ़ा सकते हैं जिससे Amazon के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। तो आप भी अमेज़न सेलर खाता बना कर बड़े आसानी से बिज़नस बड़ा सकते है और पैसा कमा सकते हैं |
Amazon merch से पैसे कैसे कमायें
आज सभी को बता दूँ अमेज़न merch एक जरिया है इस जरिये के थ्रो अमेज़न डिजाईन और नए नए प्रोडक्ट की जानकारी इकठ्ठा करती है अगर आप डिजाईन कर सकते है कुछ भी अच्छा तो डिजाईन करके अमेज़न mearch पर डालें अगर अमेज़न को अच्छा लगता है उसके बदले आप को पैसा मिलता है|
Amazon Merch अमेजॉन का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी माध्यम से आप अपने डिजाइन को ऑनलाइन ला सकते हैं जैसे टी-शर्ट, हूडीज, अथवा Accessories के डिजाइन आप ऑनलाइन लाकर डायरेक्ट सेलिंग कर सकते हैं अमेजॉन ऐप को किसी भी प्रकार के भुगतान करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी इसलिए अमेजॉन Merch पर अपने डिजाइंस को दर्शाने के लिए आपको इस पर एक अकाउंट क्रिएट करना पड़ेगा जिससे आप डिजाइन किए हुए प्रोडक्ट बैच सकेंगे
Amazon Influencer Program से पैसे कमाए?
अमेजॉन ऐप के माध्यम से Amazon Influencer बनकर भी आप पैसे कमा सकते हैं अमेजॉन इनफ्लुएंसर एक एफिलिएट मार्केटिंग की तरह काम करता है मगर इसमें आपको मार्केटिंग से ज्यादा पैसे मिलते हैं अमेजॉन इनफ्लुएंसर बनने के लिए आपको किसी सोशल मीडिया अकाउंट का होना बेहद जरूरी है जैसे यूट्यूब चैनल या वेबसाइट, आप अपनी अपनी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल करके एफिलिएट लिंक के जरिए पैसे कमा सकते हैं
आप फेसबुक पर या अन्य किसी प्लेटफार्म फॉर्म पर जिस पर अच्छा ट्रैफिक हो वहां पर लिंक डालकर आप पैसे कमा सकते हैं यानि प्रोडक्ट्स का pramotion करके पैसे कमा सकते हैं |
Data Entry Amazon पर करके पैसे कैसे कमाए?
amazon प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए डेटा एंट्री का काम करके Amazon से पैसे कमा सकते हैं। MTurk व्यवसायों को ऐसे कर्मचारियों से जोड़ता है जो डेटा एंट्री सहित कई तरह के काम कर सकते हैं। डाटा एंट्री का काम शुरू करने के लिए MTurk वेबसाइट पर साइन अप करें और एक कर्मचारी खाता बनाएँ। जिसके बाद आप अपने स्किल और रुचियों के अनुरूप डेटा एंट्री कार्यों को ब्राउज़ और चुन सकते हैं।
इन कार्यों में स्प्रेडशीट में जानकारी दर्ज करना, दस्तावेज़ों को ट्रांसक्राइब करना या डेटा व्यवस्थित करना शामिल हो सकता है। प्रत्येक कार्य दिखाता है कि आप कितना कमाएँगे और इसे पूरा करने में कितना समय लगेगा। भुगतान अलग-अलग होते हैं लेकिन आम तौर पर अच्छी कमाई हो जाती है जो समय के साथ बढ़ती जाती हैं। यह घर से अतिरिक्त पैसे कमाने का एक लचीला तरीका है। और घर बैठे 1-2 घंटे काम करके पैसे कमा सकते हैं |
Amazon Refer se paise Kaise Kamaye
आप Amazon ऐप पर “रेफ़र एंड अर्न” सुविधा का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। शुरू करने के लिए Amazon ऐप खोलें और “रेफ़र एंड अर्न” सेक्शन देखें। वहां, आपको एक रेफ़रल लिंक मिलेगा जिसे आप सोशल मीडिया, ईमेल या मैसेजिंग ऐप के माध्यम से दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति Amazon के लिए साइन अप करने के लिए आपके लिंक का उपयोग करता है और अपनी पहली खरीदारी करता है, तो आपको एक इनाम मिलता है।
इनाम Amazon गिफ्ट कार्ड या भविष्य की खरीदारी पर छूट के रूप में हो सकता है। यह दूसरों को Amazon से जुड़ने और खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करके अतिरिक्त पैसे कमाने का एक आसान तरीका है। और आप थोडा सा दिमाग का इस्तमाल करके पैसे कमा सकते हैं |
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से अमेजॉन से पैसे कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग अमेजॉन (Amazon) से पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका है इसमें आपको अपनी वेबसाइट या दूसरे प्लेटफार्म पर अमेजॉन के उत्पादों का प्रचार करना होता है आपको अपनी एफिलिएट लिंक के जरिए और बेचे गए उत्पाद पर कमीशन मिलता है जिसके जरिए पैसे कमा सकते है एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप यूट्यूब, ब्लॉग, इंस्टाग्राम, फेसबुक, आदि प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है जिससे आप अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके किसी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक देते हैं जिससे कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता तो उसका कमीशन आपको मिलता है
Amazon online business ideas,Amazon online business ideas 2025,Amazon online business ideas IN HINDI,Amazon online business ideas in city,Amazon online business ideas 2026,Amazon online business ideas in village,Amazon online business ideas kaise karen,Amazon online business ideas 2024,Amazon online business ideas 2022
और अधिक जानकारी और नए -नए तरीके से पैसे और बिजनेस करने के तरीके जानने के लिए आप Nps Time वेबसाइट को रोजना देखें और जानकारी अच्छी लगे तो आगे शेयर और कमेंट जरुर करें |