---Advertisement---

Blogging krke paise kaise kamaye ( ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमायें 2025 मे घर बैठ कर काम करके जाने इस पोस्ट मे )

Blogging krke paise kaise kamaye
---Advertisement---

Blogging krke paise kaise kamaye:-दोस्तों अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो ब्लागिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। अगर आप को किसी चीज का ज्ञान है उसी पर पोस्ट लिख कर के पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आपको बस अपने लेपटॉप और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए ब्लॉग लिखने हैं और पैसे कमाने हैं। 

मे आप को बता दूँ ब्लॉगिंग घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। ब्लॉगिंग करके आप महीनें के 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। लेकिन ब्लॉगिंग से पैसे कमाना हम जितना बताते उतना आसान भी नहीं है पहले आपको ये जानना बहुत जरुरी है कि ब्लॉगिंग आखिर होती क्या है, यह कैसे काम करती है और Blogging krke paise kaise kamaye जाते हैं। 

अगर आपको ये सभी बातें पहले से पता होंगी तो आप बिना समय गवाएं आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस पोस्ट मे जानकारी दी गयी है अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें कुछ समझ नहीं आया या हमारे साथ सीख कर काम करना चाहते है तो कमेंट या whatsapp,instagram के माध्यम से हम से जुड़ सकते है और पैसे कमाना सीख सकते हैं |

Blogging Kya Hai (कैसे पैसे कमायें)

दोस्तों जब आप अपने विचार या अनुभव और ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए  कोई लेख/पोस्ट लिखते हैं, और उसे इंटरनेट पर पब्लिश करते हैं, तो ये ब्लॉगिंग कहलाता है। यह एक डिजिटल डायरी या जर्नल की तरह है, जो नियमित रुप से होता हैं। अगर आपको किसी विषय में महारत हांसिल है, या ये कहें आप को अच्छी नॉलेज है तो आप इसे अपने लेख मे लिखकर पैसे बड़े आसानी से कमा सकते हैं | यही ब्लॉग्गिंग कहलाती है |

Blogging की शुरुआत कैसे करें? (blog kaise likhen)

दोस्तों आप सभी ने जान लिया कि ब्लागिंग क्या है, लेकिन क्या आपको पता है कि ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे की जाती है। नहीं, तो चलिए इस पोस्ट मे जानते हैं :-

  1. दोस्तों अगर आप HTML और कंप्यूटर्स लैंग्वेज की नॉलेज नहीं रखते है, तो भी आप ब्लॉग शुरु कर सकते हैं। हां, लेकिन आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। 
  2. ब्लॉग शुरु करने से पहले Niche तय करनी होगी। यह आपके इंटरेस्टर के अकॉर्डिंग होगी। आपको जिस विषय पर लिखना पसंद है, आप उसे अपनी Niche बना सकते हैं। आप अपने ब्लॉग के लिए Education, Jobs, AI News, Traveling आदि Niche चुन सकते हैं। 
  3. अपनी ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाने के लिए आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे word press, Blogger.com, Wix.com आदि। 
  4. WordPress अपने ब्लॉग की शुरुआत करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप अपने ब्लॉग को अपनी तरह से कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। इसमें बहुत से Plugins भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं, जिससे SEO बेहतर बनता है। 
  5. WordPress पर ब्लाग बनाने के लिए एक Domain की जरुरत होती है। इसके लिए आपको 500 से 600 रुपये इन्वेस्ट करने होते हैं। 
  6. अपने ब्लॉग के लिए आपको होस्टिंग भी खरीदना होगी, जिसकी कीमत लगभग 1200 से 1500 होती है। बता दें कि होस्टिंग एक प्रकार की सेवा होती है जिसके माध्यम से आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर लाइव या दृश्यमान होती है। 
  7. ब्लॉग लिखने मे या करने मे कोई भी दिक्कत आ रही है आप हम से कांटेक्ट कर सकते हैं हम आप के लिए वेबसाइटतैयार करके दे देंगे और आप की सपोर्ट करेंगे |

2025 में Blog से पैसे कैसे कमायें (blog se paise kaise kamaye)

दोस्तों ब्लॉगिंग करके आप महीने के 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन धैर्य रखना होगा और आप को लगातार काम करना होगा |

Google Adsense से पैसे कैसे कमायें  

दोस्तों ब्लॉगिंग में Google Adsense पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका माना जाता है। यह गूगल की ही एक सर्विस है, जिसका इस्तेमाल करके आप ब्लॉग, यूट्यूब आदि से पैसा कमा सकते हैं। 

अपनी वेबसाइट पर Google Adsense कैसे लगाएं

Google Adsense का इस्तेमाल करने, और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लाने के लिए आपको एक बार Code अपने ब्लॉग से जोड़ देना है। इसके बाद आपको इस ब्लॉग से जिंदगी भर पैसा मिलता रहेगा। इस ऑप्शन से जितना और जब तक आपके ब्लॉग पर टैफिक आएगा, तब तक आपको पैसा मिलता रहेगा। 

हालांकि गूगल एडसेंस में अप्लाई करने के बाद आपको अप्रूवल मिलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन एक बार पर्मिशन मिलने के बाद आपको ज्यादा कमाई करने का मौका मिलता है। क्योंकि Google Adsense सेआपको Ads देखने और Ads पर क्लिक होने दोनों के लिए पैसे मिलते हैं। 

एक अनुमान के अनुसार अगर आपके ब्लॉग पर एक दिन में 1000 से 1200 तक का ट्रैफिक आता है तो आप दिन के कम से कम 800 से 1000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

ब्लॉग को बेचकर पैसे कैसे कमायें

‘ब्लॉग’ वेबलॉग का एक छोटा रुप होता है। यह एक तरह की वेबसाइट होती है, जहां आप नियमित रुप से अपना कंटेट अपलोड़ करते हैं, और उस पर ट्रैफिक जनरेट करते हैं। आप अपना ब्लॉग बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं, जो अपना ब्लॉग बनाते हैं, उसपर मेहनत करते हैं, और Adsense Approve करने के बाद उसे बेच देते हैं। 

एक ब्लॉग बेचने पर आप 1 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं।  लेकिन इसके लिए आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक होना बहुत ज्यादा जरुरी है। 

डायरेक्ट विज्ञापन करके paise कमा सकते है?

दोस्तों आप अपने ब्लॉग में विज्ञापन लाने के लिए आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करते हैं। जहां आपको पर क्लिक पर पैसा मिलता है। लेकिन अपनी वेबसाइट पर डायरेक्ट विज्ञापन करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। 

इसके लिए आपको अलग-अलग कंपनियों से संपर्क करना होगा। अगर आपका ब्लॉग बहुत ज्यादा फेमस है, तो कंपनियां खुद ही आपको विज्ञापन करवाने के लिए संपर्क करेंगी। एक विज्ञापन से आप 15-40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

7. प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं ?

अपने ब्लॉग के जरिए प्रोडक्ट बेचकर भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी खुद की कंपनी है, तो अपना ब्लॉग फेमस होने के बाद आप अपना खुद का प्रोडक्ट इस ब्लॉग पर बेच सकते हैं, अन्यथा आप अन्य कंपनियो के ब्लॉग भी अपनी वेबसाइट पर बेच सकते हैं। 

इसके लिए आपको अपनी वेसबाइट पर किसी Product की डिटेल्स और उसका Reviews लिखना है। इसके बाद उस प्रोडक्ट का लिंक अपने आर्टिकल में शेयर कर देना है। अब जो भी आपका आर्टिकल पढ़कर उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है, वो उसे खरीद सकता है। ऐसा करके आप महीने के 30-70 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। 

Blogging करते समय ध्यान रखने योग्य बातें ?

  • आपका कंटेट एकदम यूनिक और ऑरिजनल होना चाहिए। 
  • अपने आर्टिकल में किसी के कंटेंट को कॉपी पेस्ट ना करें, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका आर्टिकल मॉनेटाइज नहीं हो पाता है। 
  • अपनी ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए नियमित रुप से ब्लॉग लिखें। 
  • SEO फ्रैंडली ब्लॉग लिखें, ताकि आपके आर्टिकल की रैंकिग बढ़े। 
  • शुरु-शुरु में अपने ब्लॉग के ग्रो करने के लिए आप low difficulty keyword का यूज कर सकते हैं। ये ऐसे कीवर्ड होते हैं, जिनमें प्रतिस्पर्धा कम होती है, और आप आसानी से अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हैं। 
  • ब्लॉग लिखते समय हमेशा ध्यान रखें की आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग लिख रहे हैं, उसमें ऑडियंस को पूरी-पूरी जानकारी दें। ताकि उसे कुछ और सर्च करने के लिए दूसरी वेबसाइट पर ना जाना पड़े। 
  • हमेशा क्वालिटि कंटेंट लिखे, ताकि आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए। 
  • आप अपने आर्टिकल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए टेबल और चार्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Blogging krke paise kaise kamaye,Blogging krke paise kaise kamaye 2024,Blogging krke paise kaise kamaye 2025,Blogging krke paise kaise kamaye 2026,Blogging krke paise kaise kamaye ghar baithe,Blogging krke paise kaise kamaye kya kare,Blogging krke paise kaise kamaye ads chala kar,Blogging krke paise kaise kamaye adsense,Blogging krke paise kaise kamaye 2030,Blogging krke paise kaise kamaye,Blogging krke paise kaise kamaye in hindi,Blogging krke paise kaise kamaye in gujrat,Blogging krke paise kaise kamaye

और अधिक जानकारी और नए -नए तरीके से पैसे और बिजनेस करने के तरीके जानने के लिए आप Nps Time वेबसाइट को रोजना देखें और जानकारी अच्छी लगे तो आगे शेयर और कमेंट जरुर करें

apne blog se paise kaise kamaye​ bitcoin se paise kaise kamaye blog​ bitcoin se paise kaise kamayien blog​ blog likhne se kaise kamate hai paise​ blog par kitne follower se paise kmaya jata hai​ blog se kese paise milte hai​ blog se kitne paise milte hai​ blog se paisa kaise kamaye blog se paise kaise kama sakte h​ blog se paise kaise kamae​ blog se paise kaise kamate hain​ blog se paise kaise kamaye blog se paise kaise kamaye​ blog se paise kaise kamaye gujarati​ blog se paise kaise kamaye in hindi​ blog se paise kaise milenge​ blog se paise kaise milte h​ blog se paise kamane ke tarike​ blog se paise kamane ke tarike without ad sense​ blogger se paise kaise kamaye blogging blogging course blogging for beginners blogging kaise kare Blogging krke paise kaise kamaye Blogging krke paise kaise kamaye 2024 blogging se paise kaise amaye blogging se paise kaise kamaye blogging se paise kaise kamaye 2024 blogging se paise kaise kamaye hai​ blogging se paise kaise kamaye hindi​ blogging se paise kaise kamaye in 2020​ blogging se paise kaise kamaye techo vedanta​ blogging se paise kaise milte hai​ blogging tips event blogging se paise kaise kamaye​ free blog se paise kaise kamaye free blog se paise kaise kamaye​ google blog se paise kaise kamaye​ google se paise kaise kamaye health blog se paise kaise kamaye​ hum blog se paise kaise kamaye​ internet se paise kaise kamaye make money blogging micro niche blog se paise kaise kamaye​ micro niche blogging se paise kaise kamaye​ mobile se paise kaise kamaye online paise kaise kamaye paise kaise kamaye wordpraiss.chom blog se paise kaise kamae​ wordpress blog se paise kaise kamaen​ wordpress blog se paise kaise kamaye​ wordpress.com blog se paise kaise kamaye​

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---

Leave a Comment